मुंबई के अंटोल हिल इलाके में एक जौहरी ने खुदकुशी कर ली है. बताया जाता है कि कर्ज नहीं चुका पाने के चलते जौहरी वासुदेवन कुन्नु असारी ने खुदकुशी की. दरअसल, वासुदेवन ने दो लोगों से ब्याज पर 30 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था, लेकिन वो ब्याज भर नहीं पा रहा था.