क्या सेना प्रमुख और सरकार के बीच जंग छिड़ गई है. पिछले कुछ दिनों से जिस तर्ज़ पर दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, वो एक और धमाके पर आकर ठहरा है. जनरल वीके सिंह की पीएम को लिखी जो चिठ्ठी सामने आई है, वो हर देशवासी के मन में चिंता पैदा करती है. ऐसे में ये सवाल बड़ा हो गया है कि देश की सेना क्या भगवान भरोसे है?