आई लव यू रसना...टीवी पर ये विज्ञापन करते हुए सबका दिल जीत लेने वाली बच्ची तरुणी सचदेव का निधन हो गया. नेपाल में 14 मई को हुए विमान हादसे में तरुणी की मौत हो गई. बुधवार दोपहर तरुणी और उसकी मां के शव को मुंबई लाया गया, जहां उन्हें नम आंखों अंतिम विदाई दी गई.