दिल्ली में रात को हुई बारिश के बाद जब लोग दफ्तर जाने के लिए निकले तो लग गया जाम.जगह-जगह पानी भरा होने की वजह से सड़कों पर गाडियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं. जगह-जगह ऐसा जाम लगा कि गाड़ियां तो गाड़ियां, पैदल वालों को भी निकलना भारी पड़ा. जाम के चलते दिल्ली की रफ्तार ही रुक गई.