देश के दो सबसे बड़े शहर दिल्ली और मुंबई दोनों अपनी-अपनी परेशानियों से लड़ रहे हैं. मुंबई के लिए राहत की खबर यह है कि वहां मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और दिल्ली के लिए भी सोमवार की सुबह फुहारों के साथ राहत लेकर आयी. लेकिन दिल्ली की परेशानी का अभी समाधान नहीं हुआ है और यहां पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है.