उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीतीरात बीजेपी के एक विधायक के समर्थकों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की. पुलिस वालों को पीटा भी. वैसे इस हंगामे की शुरुआत पुलिस वालों ने ही की थी. उन्होंने विधायक को बुरी तरह पीटने के बाद हवालात में बंद कर दिया था. आरोप है कि पुलिस वालों ने एमएलए को सिर्फ इस बात के लिए पीट डाला कि उन्होंने चौराहे पर गाड़ी क्यों रोकी.