तीन दिन में पीएचडी. आपको सुनकर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा कि भला देश की सबसे ऊंची डिग्री तीन दिन में कैसे मिल सकती है.? अगर आप ये समझ रहे हैं कि हम जाली डिग्री के सौदागरों की करतूत बताने जा रहे हैं, तो आप ये जान लीजिए कि आप जो कुछ देखने जा रहे हैं, वो आपकी सोच से भी परे है.