scorecardresearch
 
Advertisement

उड़ीसा: मठ में मिला खजाना

उड़ीसा: मठ में मिला खजाना

उड़ीसा के पुरी में मंदिर के पास एक मठ में मिला है खजाना. एएसआई यानी ऑर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के छापे में ये ईंटें बरामद हुईं. पुलिस के मुताबिक अभी तक 300 से ज्यादा ईंटे मिली हैं. हर ईंट का वजन 40 किलो बताया जा रहा है. दीवारों के अलावा मठ के एक खास कमरे से तीन संदूक भी मिली है। ईंटों पर ब्रिटिश काल की मुहर लगी हुई है.

Advertisement
Advertisement