महंगाई से जनता परेशान है, सियासत भी गर्म है. लेकिन हुक्मरान लगातार वादों का झुनझुना बजा रही है. दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा है कि दो-तीन दिन में प्याज की कीमतें कम हो जाएंगी. लेकिन देश के दूसरे हिस्सों का क्या होगा यह कोई नहीं कहता. योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह का कहना है कि फरवरी के महीने में निश्चित तौर पर हम जरूरी चीजों की कीमतों में महत्वपूर्ण बदलाव देखेंगे.