बीती रात राजधानी में दो सड़क हादसे हुए जिसमें एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पहला हादसा आनंद विहार में हुआ जहां रामलीला देखकर स्कूटर से लौट रहे एक नौजवान को पीछे से वैगन आर गाड़ी ने टक्कर मार दी. 24 साल के चरणजीत की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा हादसा कड़कड़डूमा में हुआ जहां एक होंडा सिटी कार को गलत साइड से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि कार सवार की जान बच गई.