आप दिल्ली में रहते हैं और बिजली-पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं तो निश्चिंत रहिए, इस परेशानी से जल्दी निजात नहीं मिलने वाली. क्योंकि पानी की दिक्कत कम से कम 2-3 साल तक कहीं नहीं जाने वाली है. बजाय आपकी परेशानियों को किसी ठोस हल तक ले जाने के, दिल्ली की सीएम ने मुश्किलों के आगे सरेंडर कर दिया है और साफ कहा है कि फिलहाल दिक्कतें डटी रहेंगी.