16 अगस्त की सुबह जैसे ही अन्ना हजारे को मयूर विहार में हिरासत में लिए जाने की खबर फैली पूरे देश के सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. बेशक पुलिस का भारी बंदोबस्त था, लेकिन अन्ना समर्थकों में इसका कोई खौफ नहीं था.