महाराष्ट्र के सियासी संकट पर विचार करने के लिए आज दोपहर दो बजे एनसीपी की बैठक हो रही है. बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. महाराष्ट्र में सियासी तूफान की शुरुआत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के इस्तीफे से हुई थी. पवार के इस्तीफे के बाद एनसीपी के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया. महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी के बीस मंत्री थे.