इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में मौजूद एक रेस्टोरेंट के भीतर एक युवक की लाश मिली है. मरने वाले की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर हुई है. मुकेश उसी रेस्टोरेंट में काम करता था. पुलिस के मुताबिक मुकेश रात में रेस्टोरेंट में ही सोया था. पहली नज़र में पुलिस इस क़त्ल को नाजायज़ रिश्तों से जोड़कर देख रही है. शक की सुई मुकेश के एक दोस्त पर घूम रही है जो उसी रेस्टोरेंट में मुकेश के साथ काम करता था. वारदात के बाद से ही वो दोस्त फ़रार है.