पाकिस्तान के पांच मछुआरे पिछले ढाई महीने से मुंबई पुलिस के मेहमान बने हुए हैं. ये पुलिस स्टेशन में रहते हैं. पुलिस वाले ही इन्हें खाना खिलाते हैं. इन मुछुआरों के सोमालियाई लुटेरों के चंगुल से भारतीय नेवी ने छुड़ाया था. तब से ये मुंबई में ही हैं और पाकिस्तानी दूतावास ने भी इनकी सुध नहीं ली.