बीजेपी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने यूपी में आखिरी दौर के मतदान के दौरान कहा कि अब तो बड़े-बड़े केन्द्रीय मंत्रालयों में भी जासूसी होने लगी है, जो केन्द्र सरकार अपने मंत्रियों के दफ्तरों की रक्षा नहीं कर पा रही वह देश की रक्षा क्या करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर सपा और बसपा से मिले होने का भी आरोप लगाया.