सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह और उनसे जुड़ी बातें, एक के बाद एक इतनी हो चुकी हैं कि कई मुद्दे आपस में गुत्थमगुत्था होने लगे हैं. एक ओर, संसद में हंगामा मचा हुआ है तो दूसरी ओर सरकार के सामने सवालों का अंबार है. चिठ्ठी के बाद चिठ्ठी और ख़ुलासों के बाद ख़ुलासे. इसी बीच रक्षामंत्री ने कई सवालों के जवाब दिए हैं और सभी सेना प्रमुखों पर भरोसा जताया है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस पूरी कवायद का नतीजा क्या होने जा रहा है.