गुजरात की धरती से नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की ओर जोरदार हमला बोला है. गुजरात बीजेपी की बैठक के बाद राजकोट में एक रैली में मोदी ने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी सरकार को निशाने पर लिया. मोदी ने कहा कि महंगाई के सवाल पर प्रधानमंत्री ने देश को गुमराह किया. वो बार-बार महंगाई कम होने की तारीखें बताते गए और महंगाई बढ़ती गई.