दिल्ली में सोमवार को मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. हालत ये हो गई कि कुछ स्टेशनों पर यात्रियों की इंट्री बंद कर दी गई. द्वारका आनंद विहार और नोएडा रूट पर हालात बदतर हो गए. राजीव चौक, आंनद विहार,लक्ष्मी नगर और मयूर विहार फेज वन स्टेशनों पर भारी भीड की वजह से एंट्री रोक दी गई.