नोएडा में नशे और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक आई-20 कार तेज रफ्तार से बेकाबू हो कर फ्लाइओवर पर ही पलट गई. ये हादसा हुआ नोएडा के सेक्टर 37 फ्लाइओवर पर. तेज रफ्तार से जा रही आई-20 कार अपना संतुलन खोकर फलाईओवर के डिवाईडर पर लटक गयी. हाद्से के बाद कार में सवार युवक मौके से कार छोड कर फरार हो गए.