प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट को विवादास्पद करार देते हुए कहा कि इसे संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) में चुनौती दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने अपनी खामोशी पर ताना कसने वालों को जवाब देते हुए कहा, 'मेरे हजारों जवाबों से अच्छी है मेरी खामोशी.' उन्होंने विपक्ष पर उन्हें जवाब न देने से रोकने का इल्जाम भी लगाया.