उड़ीसा के मलकानगिरि के अपहृत डीएम विनील कृष्णा को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक नक्सलियों ने कृष्णा को जनभाईघाट के पास पत्रकारों को सौंप दिया. कृष्णा को 9 दिनों के बाद रिहा किया गया है.