दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी के चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहे हैं. एमसीडी को तीन हिस्सों में बांटने के बाद ये पहला चुनाव है. यानी इस बार दिल्ली की देखभाल के लिए तीन-तीन नगर निगम होंगे. इन तीनों नगर निगमों के दायरे में आने वाली जनता की दिक्कतों की पड़ताल करने के साथ-साथ आजतक ने वोटरों का मूड भी भांपने की कोशिश की कि आखिर जनता की नजर में कौन है इस बार दिल्ली का दबंग.