अब तक लोकपाल के मुद्दों पर घमासान था, अब संसद के किस नियम के तहत चर्चा हो, इस पर मैदान में सारे योद्धा कूद पड़े हैं. ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को भी लोकसभा में बहस के बाद कुछ साफ नहीं हो पाएगा.