चिप्स, भुजिया, बर्गर, पिज्जा और नूडल्स जैसी चीजें देखकर हो सकता है आपका भी जी ललचा जाता हो, लेकिन जरा संभल कर. सीएसई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसा जंक फूड आपके दिल और लीवर को बीमार कर सकते हैं.