पुणे के चर्चित जुही मर्डर केस की आरोपी अनुश्री कुंद्रा ने अदालत में सरेंडर कर दिया. क़रीब एक महीना पहले हुई जुही की मौत ने सनसनी फ़ैला दी थी. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. जुही अपने मंगेतर के पास पुणे गई थी. आरोप है कि वहां मौजूद अनुश्री ने जुही को ज़िंदा जला डाला और फ़रार हो गई. पिछले हफ़्ते दिल्ली की एक अदालत ने अनुश्री कुंद्रा को ट्रांज़िट ज़मानत दी थी ताकि वो पुणे की अदालत में सरेंडर कर सके.