दिल्ली की औरंगजेब रोड में एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय साजिश को अंजाम दिया गया. सोमवार को दोपहर करीब सवा तीन बजे इजरायल दूतावास की एक कार में स्टिकी बम से हमला किया गया. कार में दूतावास की एक महिला अधिकारी और कुछ दूसरे लोग सवार थे. धमाके में चार लोग घायल हैं.