scorecardresearch
 
Advertisement

'शो' के दौरान मेरी सोच काफी बदली: आमिर खान

'शो' के दौरान मेरी सोच काफी बदली: आमिर खान

आमिर खान जल्‍द ही स्‍टार प्‍लस पर 'सत्‍य मेव जयते' नामक कार्यक्रम के साथ टीवी पर डेब्‍यू कर रहे हैं. आजतक से खास मुलाकात में आमिर ने इस शो से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि कैसे इस शो ने उन पर गहरा असर छोड़ा है. आमिर का कहना है कि यह शो लोगों पर गहरा असर छोड़ेगा और मेरा पैगाम तो प्‍यार है.

Advertisement
Advertisement