चाहे जितना हल्ला हो, सीवीसी पीजे थॉमस को फर्क नहीं पड़ता है. फिलहाल बातों से तो यही लगता है कि थॉमस अपनी ठसक बनाए रखना चाहते हैं. इस्तीफा देंगे या नहीं, इसपर कुछ भी साफ बोलने से बचते हुए आज थॉमस ने कहा कि फिलहाल तो मैं सीवीसी हूं और मुझे सरकार ने नियुक्त किया है.