हरिद्वार में हरि की पैड़ी पर खेली गयी अनोखी होली. सावन के महीने में फागुन महीने के त्योहार की बात आपको अटपटी लग सकती है पर हकीकत यही है. पूरे देश से लोग हरिद्वार पहुंचे हैं इस अनोखी होली में हिस्सा लेने के लिए. लोगों ने आपस में रंगों से होली खेली पर गंगा के साथ दूध की होली खेली गयी.