धर्म की नगरी हरिद्वार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के होटल हिमालय में ठहरे जोड़े में से युवक की हत्या कर दी गई है जबकि युवती फरार है. ये दोनों लोग गाजियाबाद से इस होटल में आकर ठहरे थे.