पिछले जन्म में आप क्या थे. क्या वाकई आपके पिछले जन्म के कर्म इस जन्म पर असर डालते हैं. महान लोग क्या वाकई दोबारा महान बनने के लिए ही जन्म लेते हैं. ये वो सवाल है जो आज भी अनसुलझे हैं लेकिन पुनर्जन्म की पहेलियो को सुलझाने का दावा करने वालों की माने तो पिछले जन्म की शख्सियत का अक्स इस जन्म में साफ दिखाई देता है.