आंखें बंद करते ही आखिर कोई कैसे पहुंच सकता है, सदियों पीछे? आखिर टीवी कैमरे के सामने कैसे याद आ जाते हैं, अपने कई-कई जन्म? और पिछले जन्मों की कहानियां भी ऐसी हैं कि कोई भी हैरत में पड़ जाए, कमज़ोर दिल वाले ग़श खाकर गिर जाएं. लेकिन सवाल यही है कि क्या है पिछले जन्म की सच्चाई.