एक ऊंची चट्टान के आस-पास गरजती लहरों का शोर और उस चट्टान पर खड़े तीन लोगों की कोशिश बस यही थी कि किसी तरह पानी के बीच अपने पैर जमाए रखें. गुजरात के नर्मदा में पिकनिक मनाने गए लड़के-लड़कियों के साथ यही हादसा हुआ.