धनतेरस की रात कुबेर की रात होगी ऐसे में धन्वंतरि के साथ कुबेर को भी प्रसन्न करना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा. कहते हैं घी के दीये से धनवर्षा होती है, सुख सौभाग्य, संपत्ति, और संतान की प्राप्ति होती है वहीं सरसों के तेल के दीये हर तरह के दुखों, बुरी आदतों का नाश हो जाता है और शत्रुओं से मुक्ति मिल जाती है.