गुजरात के सूरत में लोग ज़मीन से निकल रही गैस से डरे हुए हैं. यहां के ओलपाड़ गांव में माचिस की तीली जलाते ही धरती से आग की लपटें निकल रही हैं. ये वही गांव है, जो कुछ दिन पहले धरती से निकल रही पानी की धार से हैरान था.