हमारा देश अपना 62वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है. इसी बीच भारत की जंगी ताक़त में एक नगीना जुड़ गया है, जिसका नाम है आईएनएस दीपक. ये एक टैंकर युद्धपोत है, जो कई तरह की ख़ूबियों से भरा हुआ है. भारतीय नौसेना के बेड़े में इसके शामिल होने के बाद देश की समुद्री ताक़त में बड़ा इज़ाफ़ा हुआ है.