फ़रीदाबाद का फोर्टिंस क्लिनिकल रिसर्च सेंटर. संगीन आरोपों के घेरे में है. आरोप लगे हैं कि ग़रीब मजदूरों को बहला-फ़ुसलाकर उन पर नई दवाओं का टेस्ट किया गया. रिसर्च सेंटर इन आरोपों को ख़ारिज़ कर रहा है. लेकिन पुलिस को दाल में कुछ काला नज़र आ रहा है.