टूट गया ब्रिज और धंस गया ट्रक और टेंपो. ये घटना है मुंबई के माहिम और धारावी के बीच की. जहां, दोपहर करीब एक बजे पुल के ऊपर से ट्रक और टेंपो जा रहे थे. तभी अचानक पुल एकतरफ झुकने लगा. देखते ही देखते ट्रक और टेंपो धंसने लगे तो उसमें बैठे लोग कूदकर भागे.