दिल्ली में महिलाओं ने निकाला बेशर्मी मोर्चा. इस बेशर्मी मोर्चे के ज़रिए महिलाओं ने आवाज़ उठाई है कि कोई उनके साथ अत्याचार ना करे, उनके कपड़ों को लेकर उंगली ना उठाए. ये अभियान स्लट वॉक के नाम से विश्वभर में फैल चुका है और इसे हिंदुस्तान में नाम दिया गया है बेशर्मी मोर्चा.