एक बार फिर सिहर उठी दिल्ली. एक बार फिर अपनी खैरियत की दुआ मांगते रहे राजधानी की सड़कों पर चलने वाले और सोते रहे वो पुलिसवाले जिनके भरोसे छोड़ रही है हमने और आपने अपनी सुरक्षा. बीती रात बाइकर्स फिर से उतरे दिल्ली की सड़कों पर जमकर तोड़े कायदे कानून और खिलवाड़ करते रहे अपनी और दूसरों की जान से.