राजधानी दिल्ली की सड़कों पर करोड़ों की दो बेशकीमती कारें लावारिश हालत में पाई गई है. इनमें से एक कार एस्टन मार्टिन है तो दूसरी कार बेंटले है. दोनों कारें राजधानी के अलग-अलग हाईप्रोफाइल इलाकों से पाई गईं.