वायुसेना के लिए लड़ाकू विमानों की खरीद फ्रांस की दासो राफाल नाम की कंपनी से होगी. एक लाख करोड़ के इस रक्षा सौदे के लिए होड़ में थी छह कंपनिया. इसमें यूरोफाइटर टायफून भी शामिल थी, लेकिन सबसे सस्ती बोली की वजह से राफाल ने बाजी मार ली.