मुंबई के लालबाग के राजा का खजाना रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है. शनिवार को खजाने की आखिरी तीन पेटियों की गिनती की गई, जिस हिसाब से गणपति बप्पा पर पैसे बरस रहे हैं पिछले साल का रिकॉर्ड टूटना तय माना जा रहा है.