स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली. नारा तो बुलंद है. लेकिन इसकी रखवाली करनेवाले सुस्त हैं. एमसीडी ने डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से राहत दिलाना एक मिशन लगता है लेकिन उनके पार्षदों को नींद से फुरसत नहीं. जरा देखिए सेंसटाइज वर्कशॉप में पधारे पार्षद कैसे खर्राटे भर रहे हैं.