राज्यसभा में आज चीन के ब्रह्मपुत्र डैम प्रोजेक्ट और पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी के मसले पर भारी हंगामा हुआ. आपको बता दें कि पीओके में चीनी सैनिकों की मौजूदगी, और ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन का बांध. दोनों ही मसलों पर आजतक काफ़ी पहले से देश को आगाह करता रहा है.