पुणे के नेशनल डिफेंस एकेडेमी में एक साथ पहुंचे देश के तीनों सेना प्रमुख. साठ के दशक में इसी एनडीए के कैडेट रहे तीनों सेना प्रमुख यहां पहुंचकर पुराने दिनों में खो गए लेकिन मौजूदा कैडेट्स ने उनके सामने ही दिखा दी दबंगई.