गर्मियों में जो नींबू सबका सहारा होता है. उस पर भी पड़ गई है काली नजर. शिकंजी और नींबू पानी से अपनी प्यास बुझाने वालों को अब सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि मिलावटखोरों ने बाजार में उतारा है केमिकल वाला नींबू.