पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी पर जिस तरह शिकंजा कसा गया है, उसे लेकर विरोध की हवा तेज़ी से फैल रही है. कल मुंबई की अदालत ने असीम को पुलिस हिरासत में भेज दिया. इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य, बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स थाने के सामने प्रदर्शन करने जा रहे हैं. उधर, कानपुर में असीम के घरवाले व्यापारी संगठनों को साथ लेकर सड़क पर उतर आए हैं. अन्ना आंदोलन के समर्थन में सरकार विरोधी कार्टून बनाने वाले असीम त्रिवेदी पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है.