चंद रोज़ सुकून से गुज़रता नहीं कि महंगाई डायन एक नया ज़ख़्म दे जाती है. अगर आपकी गाड़ी सीएनजी से चलती है तो बर्दाश्त करने की ताक़त थोड़ा और बढ़ा लीजिए. दिल्ली-एनसीआर में आज से महंगी हो गई है गाड़ी वाली गैस.